नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद यह तय माना जा रहा है कि इस बार पंजाब से पार्टी को चार राज्यसभा सीट मिल जाएंगी। इसके लिए पार्टी की ओर से चार नामों की घोषणा कर दी गई है। राज्यसभा चुनाव के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली के विधायक और पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा, डॉ. संदीप पाठक और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल का नाम शामिल है।
बता दें कि पंजाब में राज्यसभा की जिन पांच सीटों के लिए चुनाव होगा, वो अगले महीने खाली होने जा रही हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रहने वाले संदीप पाठक दिल्ली आईआईटी में प्रोफेसर हैं और वो कुछ समय लंदन में भी रहे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की रणनीति बनाने में संदीप पाठक का अहम रोल है। वहीं, राघव चड्ढा दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक होने के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं।