उत्तराखंड के जोशीमठ इलाके में जमीन धंसने की खबरों के बीच अब अलीगढ़ के कंवरीगंज इलाके में 2 दर्जन से ज्यादा घरों में दरार आने की घटनाओं ने लोगों को परेशान कर दिया ।नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि अभी-अभी सूचना मिली कि अलीगढ़ के कुछ घरों में दरारें आ गई हैं। अपनी टीम भेजेंगे और जांच कराई जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ है।
Aligarh, Uttar Pradesh | Just received information that cracks have developed in few houses in Aligarh. Will send our team and a probe will be conducted into why this has happened: Rakesh Kumar Yadav, Additional Commissioner, Municipal Corporation pic.twitter.com/T8j8H5heRZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 10, 2023
उनके बयान के ठीक कुछ देर बाद एक टीम कंवरीगंज इलाके में पहुचीं जिसके बाद अलीगढ़ नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश चंद्र ने बताया कि दरार वाले घरों में रहने वाले लोगों को इन्हें खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है. करीब 4-5 घर प्रभावित हुए हैं। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है और हम सर्वे कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों सरकार पर इसका आरोप लगा रहे हैं उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक पाइपलाइन बिछाई गई थी, जो अब कथित तौर पर लीक हो रही है, जिससे दरारें बन रही हैं।लोगों ने आरोप लगाया कि इस मामलें के बारे में विभाग को सूचित किया गया फिर भी कोई सहायता प्रदान नहीं की गई है।बता दे कई लोगों ने मकान गिरने के डर से अपने घर खाली कर दिए है वहीं पूरे मामलें की जांच चल रहीं है और पता लगाने की कोशिस की जा रहीं है कि इस घटना के पीछे आखिर कारण क्या है?।
Cracks in houses in Aligarh being reported. According to the locals, a pipeline was laid under the Smart City scheme, which is now reportedly leaking, leading to the development of cracks. Matter to be probed https://t.co/U38U99g4wp
— Gargi Rawat (@GargiRawat) January 11, 2023