ऐश्वर्या रजनीकांत भी हुई कोरोना की शिकार, डॉक्टरों की सलाह पर करा रही है उपचार

ऐश्वर्या रजनीकांत ने मंगलवार रात को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।ऐश्वर्या ने पिछले महीने अपने पति एवं अभिनेता धनुष से तलाक लेने की घोषणा की थी। दोनों ने 2004 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं।

नई दिल्ली। हाल ही में अपने वैवाहिक जीवन और उसके बाद तलाक को लेकर चर्चा में रही ऐश्वर्या रजनीकांत कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इससे पहले भी भारतीय सिनेमा जगत की कई हस्तियां कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। ऐश्वर्या रजनीकांत ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी। ऐश्वर्या के पोस्ट अपलोड करने के बाद से ही उनके दोस्त और प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या को तमिल रोमांटिक थ्रिलर “3” और ब्लैक कॉमेडी “वै राजा वै” जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या रजनीकांत ने ने अस्पताल से अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “सभी सावधानियां बरतने के बावजूद मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है .. भर्ती कराया गया। कृपया मास्क लगाएं, टीका लगवाएं और सुरक्षित रहें। 2022 आ जाओ। देखते हैं तुम्हारे पास मेरे लिए और क्या-क्या है।”

बता दें कि देश में अभी भी कोरोना की पॉजिटिवटी रेट काबू में नहीं है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 9.26 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 14.15 प्रतिशत दर्ज की गयी है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,95,11,307 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी है।