बाजार में है नकली कोविड वैक्सीन, यूपी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

वाराणसी। एक ओर पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन को सबसे कारगर हथियार मान रही है। भारत में करोड़ों लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हाल ही में इसे खुले बाजार में बेचने की बात को रही है, ताकि लोग अपनी सहूलियत से इसे खरीदकर लगवा सकें। वहीं, दूसरी ओर मुनाफाखोरों ने बाजार में नकली कोविशील्ड बेचना शुरू कर दिया है। वाराणसी में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ इकाई ने इसे जब्त किया है।

वाराणसी के लंका में कार्रवाई करते हुए नकली कोविशील्ड वैक्सीन, ZYCOV-D वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग किट बरामद की गई है। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। जब्त की गई वैक्सीन की क़ीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है, इसकी सप्लाई अन्य राज्यों में की जा रही थी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि राज्य में कई और जगहों पर इसके रैकेट को दबोचने के लिए पुलिस काम कर रही है। कुछ अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। यूपी एसटीएफ का मानना है कि इसके तार कई दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।