लखनउ। अखिलेश यादव पेपर लीक मामले को बड़ा मुद्दा बनाकर भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। अखिलेश जो गणित लगा रहे हैं उसके आधार पर उन्हें लगता है कि यदि उनकी गणित सही बैठी तो यूपी से बीजेपी का सफाया जो गायेगा।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भर्तियों को निरस्त कर रही है। प्रदेश के 60 लाख नौजवानों का भविष्य अंधकार में है और अगर वे और उनके परिवार वाले बीजेपी के खिलाफ हो गए तो पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया हो जाएगा। उत्तर प्रदेश से हटने का मतलब देश से हटना हुआ। सपा अध्यक्ष ने कहा कि इन 60 लाख बच्चों के परिवार के अगर दो सदस्यों को भी मतदाता के रूप में शामिल कर लें तो एक करोड़ 80 लाख वोट होते हैं, अगर इस संख्या को 80 से भाग दे दें तो हर लोकसभा में भाजपा के दो लाख 25 हजार वोट कम हो जाएंगे। इस योजना को आगे बढ़ाने का काम समाजवादी लोग करेंगे।
बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थियों ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। अभ्यर्थियों के आगे सरकार को झुकना पड़ा था और भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके अलावा आरओ और एआरओ भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया था। यह परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। सरकार ने एसटीएफ को जांच सौंपी है और जांच चल रही है। पुनः परीक्षा भी कराई जा रही है, लेकिन अखिलेश इसके बहाने बीजेपी के सामने परेशानी खड़ी करके अपनी सीटें बढ़ाने में लगे हैं।