नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेता इमरान हाशमी स्टारर ‘सेल्फी’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये था, लेकिन अब फिल्म की कमाई का खुलासा होते ही फिल्म सुपरफ्लॉप हो गई है।
फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को पर्दे पर आ चुकी है। फिल्म ‘सेल्फी’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 3 करोड़ की कमाई की है। अब इस बात पर सबका ध्यान है कि यह फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई करती है। अक्षय की फिल्म सेल्फी में इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। इससे पहले उन्होंने अक्षय के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ की थी। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है। फिल्म में इमरान और अक्षय के साथ नुसरत भरूचा और डायने पेंटी भी हैं।