नई दिल्ली। उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में सिल्की बालों का राज खोला। उस पोस्ट के अनुसार उर्वशी अपने बालों की देखभाल के लिए बेहद महंगे और शानदार 24-कैरेट गोल्ड हेयर ब्लो ड्रायर का उपयोग करती हैं। उसमें एक वीडियो भी है जिसमें उसका प्रयोग करते हुई दिखाई दे रही हैं उर्वशी। जिसे देखकर फैन्स को आखिरकार उर्वशी के खूबसूरत मुलायम बालों के राज का अंदाजा हो गया है।
ये है उर्वशी रौतेला के मुलायम बालों का राज!
24-कैरेट गोल्ड हेयर ब्लो ड्रायर का करती हैं प्रयोग।