ग्वालियर। अमित शाह ने 4200 करोड़ रूपए लागत की नल-जल परियोजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने आवास लाभार्थियों को सौंपे।इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की 130 करोड़ की जनता की ओर से बहुत श्रद्धा के साथ महाकाल की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने यहां कई साल राज करने के बाद भी भारत की संस्कृतिक विरासत को खस्ता हाल में रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तुष्टिकरण की राजनीति किए बिना एकसमान रूप से हमारे सभी मानबिंदुओं का सम्मान किया।
एक समय में हवाई यात्रा केवल अमीरों के लिए हुआ करती थी पर मोदी जी ने PM-UDAN जैसी योजना से इसे आम जन के लिए भी सुलभ बनाया।
आज ₹450 करोड़ की लागत के ग्वालियर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का भूमिपूजन किया, इससे पर्यटन बढ़ेगा साथ ही हवाई सेवाओं व यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। pic.twitter.com/Z7kq7y3HO3
— Amit Shah (@AmitShah) October 16, 2022
श्री अमित शाह ने कहा कि आज यहां हवाईअड्डे के एक अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का भूमिपूजन हुआ है और ये देश के सबसे अच्छे हवाईअड्डों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शहर या गांव में हर गरीब को घर देने का लक्ष्य सामने रखा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने यहां सारी योजनाएं बंद कर दी थीं, लेकिन शिवराज जी ने दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद सारी योजनाएं फिर से शुरू कर दीं और 2024 से पहले सभी लक्ष्य पूरे करने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर घर नल से जल की योजना शुरू की थी, और, उसे भी पिछली सरकार ने बंद कर दिया था लेकिन शिवराज जी ने दोबारा उस योजना को शुरू किया और इसके अंतर्गत लगभग 4200 करोड़ रूपए के कार्य आज केवल ग्वालियर के लिए शुरू हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे में 25000 वर्ग मीटर का बिल्ट-अप एरिया है जिसमें 1 लाख 60 हज़ार यात्रियों से 11 लाख यात्रियों का क्षमता विस्तार किया गया है। 2.5 गीगावाट सोलर पावर के साथ ग्रीन एनर्जी से संचालित ये एयरपोर्ट एक साथ 1400 से अधिक यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही यहां कार्गो टर्मिनल भी बना है जो ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी MSME और लघु उद्योगों के उत्पादों को विश्वभर में भेजने के काम आएगा।