केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज त्रिपुरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को संबोधित किया.इस दौरान गृह मंत्री ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर जम कर निशाना साधा और पीएम मोदी की तारीफ की ।अमित शाह ने कहा कि बीजेपी त्रिपुरा में फिर सरकार बनाएंगी।
पहले यहां इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था, भाजपा की सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर 5 ही साल में त्रिपुरा में पर्यटन को 11 गुना बढ़ाने की काम किया।
अब यहां कम्युनिस्ट सरकार द्वारा बना हिंसा का वातावरण खत्म हो गया है।
– श्री @AmitShah #BJPJanVishwasYatra pic.twitter.com/fy3bUfcJL1
— BJP (@BJP4India) January 5, 2023
शाह ने कहा की 2018 का चुनाव त्रिपुरा को कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्त कराने का था।लगभग 3 दशक तक कम्युनिस्टों ने यहां शासन किया, लेकिन त्रिपुरा की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।भाजपा की हमारी सरकार ने अंधकार की जगह अधिकार, विवाद की जगह विश्वास, विनाश की जगह विकास, दुविधा की जगह सुविधा और कुशासन की जगह सुशासन देने का काम किया है।गृह मंत्री ने कहा कि कम्युनिस्टों के शासन के दौरान त्रिपुरा ने जिस हिंसा और घुसपैठ का अनुभव किया, वह बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से गायब हो गई है।पहले यहां इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था, भाजपा की सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर बनाकर 5 ही साल में त्रिपुरा में पर्यटन को 11 गुना बढ़ाने की काम किया।अब यहां कम्युनिस्ट सरकार द्वारा बना हिंसा का वातावरण खत्म हो गया है।कम्युनिस्टों ने पूरे त्रिपुरा को ड्रग्स और नशे का अड्डा बनाकर रखा था,बांग्लादेश से घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोले थे,भारतीय जनता पार्टी ने घुसपैठ को रोका, ड्रग्स को रोका और युवाओं को रोजगार की ओर ले जाने का काम किया।पीएम मोदी की तारीफ करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया,कांग्रेस कहती थी खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन कश्मीर में शांति का वातावरण बन गया है।सोनिया-मनमोहन सरकार में आए दिन पाकिस्तान से घुसपैठिए आकर हमारे जवानों को मारकर चले जाते थे, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती थी। मोदी जी आए तो उरी और पुलवामा में उन्होंने गलती की, लेकिन वो भूल गए अब यहां मोदी सरकार है।10 ही दिन के अंदर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर, पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों की धज्जियां उड़ाकर लौट आए।पाकिस्तान को करारा जवाब देने का काम मोदी जी ने किया।गृह मंत्री ने आखिर में कहा कि मैं राज्य के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में त्रिपुरा जल्द ही भारत का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा!
I assure the people of the State, that under the leadership of PM Modi Ji, Tripura will soon become the most prosperous State of India!
– Shri @AmitShah#BJPJanVishwasYatra pic.twitter.com/1mX1uWt3y4
— BJP (@BJP4India) January 5, 2023