Uttarakhand News, उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई से निकाले गए 14 शव

कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया सुखीडांग रीठा साहिब रोड के पास वाहन के खाई में गिरने से 14 लोगों की मृत्यु हो गई और दो घायलों का उपचार चल रहा है।

नई दिल्ली। आज उत्तराखंड के चम्पावत में बड़ हादसा हुआ। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर मैक्स दुर्घटना का शिकार हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। आज दोपहर तक चले रेस्क्यू आपरेशन में सभी 14 शव निकाले जा चुके हैं। दुर्घटना बुुड़म से लगभग तीन किलोमीटर आगे हुई बताई जा रही है। हादसे के बाद शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। दो गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैक्स वाहन संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।