TMC नेता जाकिर हुसैन के पास से निकला नोटों का पहाड़,पार्टी ने किया बचाव

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर के विधायक जाकिर हुसैन की फैक्ट्री और घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा जहाँ से उन्होंने 15 करोड़ रुपए जब्त किए।बताया जा रहा है कि टीएमसी विधायक का बीड़ी का बड़ा कारोबार है और कई सारी फैक्ट्रियां हैं।


यहीं नहीं जब आयकर विभाग ने छापा मारा तो विधायक ने पूरे पैसे का हिसाब होने की बात कही लेकिन फिर भी एजेंसी ने जांच शुरू कर दी।अब TMC विधायक के समर्थन में पार्टी के सांसद शांतनु सेन ने कहा कि यदि कोई व्यापारी अपना कर ठीक से चुकाता है तो अपने घर में पैसा रखने में क्या हर्ज है? अगर ईडी को भाजपा नेताओं पर छापा मारने की अनुमति दी जाती है, तो उनके घरों से और अधिक धन प्राप्त होगा यहीं नहीं उन्होंने इस छापेमारी को राजनीति प्रेरित बताया और कहा की यह राजनीतिक प्रतिशोध है। टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मौका देना चाहिए था लेकिन वे सिर्फ उनकी छवि खराब कर रहे हैं, यह अनैतिक और शर्मनाक है।बता दे आयकर विभाग ने TMC विधायक ज़ाकिर हुसैन के 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी और अब उन्हें विभाग द्वारा अगले सप्ताह पेश होने को कहा गया है।