Mumbai News, जबरन बनाते थे ये पॉर्न फिल्‍म, पकड़े गए चारों

राज कुंद्रा पोर्नाेग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने फरार चल रहे 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली। राज कुंद्रा पोर्नाेग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हासिल हुई है। क्राइम में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ लिया है। बता दें कि आरोपियों में एक कास्टिंग डायरेक्टर और तीन उसके सहयोगी शामिल हैं। इन्हें मुंबई के वर्साेवा और बोरीवली के इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक चारों आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे। इनकी तलाश में टीमें लगातार जुटी हुईं थी। पकड़े गए 4 आरोपी हैं- कास्टिंग डायरेक्टर नरेश कुमार राममनोहर, सलीम गुलाब सय्यद, अब्दुल गुलाब सय्यद और अमन बरनवार। क्राइम ब्रांच के मुताबिक इन चारों आरोपियों पर मॉडल्स व अभिनेत्रियों से जबरदस्ती पोर्न फिल्में शूट करवाने और उनका बलात्कार करने का आरोप है।

बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने पोर्नाेग्राफी मामले में कुल 4 मामले दर्ज किए हैं। यह मामला उस वक़्त चर्चा में आया था, जब अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं और पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।