COVID19 in Delhi : दिल्ली में कोरोना का हुआ विस्फोट, एक दिन में संक्रमण 24 हजार पार

ऑक्सीजन बेड बहुत तेजी से खत्म होते जा रहे हैं। सरकार कोशिश कर रही है कि बेड बढ़ाया जाए। उम्मीद है कि अगले 2-4 दिन में हम बड़े स्केल पर बेड बढ़ा पाएंगे : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। यदि यह कहा जाए कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरेाना (Covid in Delhi) का विस्फोट हो चुका है, तो काई अतिश्योक्ति नहीं होगी। बीते सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या बढती जा रही है। शनिवार को यह संख्या 24 हजार के पार कर गया। दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 24,000 मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी दर 24% से ज्यादा हो गई है। स्थिति काफी गंभीर है। दिल्ली में अब ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी होने लगी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हमें मजबूरी में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाना पड़ा। हम अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अगर स्थिति और गंभीर होती है तो आपकी जिंदगी बचाने के लिए और इसे नियंत्रित करने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे हम उठाएंगे। शिकायत आ रही है कि टेस्ट में पिछले कुछ दिनों से 3-4 दिन लग रहे हैं। इसका कारण है कि कुछ लैब ने क्षमता से ज्यादा सैंपल उठाने शुरू कर दिए हैं। ऐसी लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो क्षमता से ज्यादा सैंपल उठाते हैं और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट नहीं देते हैं।

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोना की लड़ाई के दौरान हमें केंद्र सरकार से हमेशा मदद मिली है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी केंद्र सरकार हमें पूरी मदद देगी। आज अफसरों की बैठक में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी दवाईयों की कालाबाजारी करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। राधा स्वामी सतसंग व्यास में 2,500 बेड का इंतजाम कर रहे हैं उसके बाद 2,500 बेड का और इंतजाम करेंगे। होटलों और बैंकेट हॉल को अस्पतालों से अटैच किया जा रहा है। इस तरह 2,100 ऑक्सीजन बेड बनाने में सफल हुए हैं। उम्मीद है कुछ दिन में लगभग 6,000 बेड एड करने में सक्षम होंगे।

असल में, दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। इस दौरान सड़कें खाली नज़र आई। दुकानें बंद दिखाई दी। जगह-जगह पुलिस पेट्रोलिंग करती हुई दिखाई दी।