Sonu Sood COVID positive : गरीबों के मसीहा सोनू सूद भी कोरोना की चपेट में, फैन्स कर रहे हैं उनके लिए दुआ

अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खुद को क्वारंटीन किया। कोरोना वायरस की पहली लहर को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बन गए थे।

मुंबई। कोरोना (COVID19) काल में सही मायने में गरीबों के लिए मसीहा बनकर निकले बाॅलीवुड अभनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को कोरोना हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं ट्विट करके दी है। यह खबर जैसे ही उनके चाहने वालों तक पहुंची, लोग अभिनेता सोनू सूद के लिए प्रार्थना करने लगे हैं। कोरोना वायरस की पहली लहर को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) में सोनू सूद (Sonu Sood) प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बन गए थे।

बता दें कि दोबारा जैसे ही कोरोना संक्रमण के कारण लोगों के सामने परेशानियां आने लगी, तो फिर से अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की ओर से जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ बढते गए। अब जिस रफ्तार से संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी हो रही है उसके आगे वो भी बेबस नजर आए। सोनू सूद ने एक ट्वीट कर कहा कि उनके पास हजारों लोगों के कॉल आ रहे हैं लेकिन सभी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। वो बहुत लाचार महसूस कर रहे हैं।

बाॅलीवुड (Bollywood) अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्विटर (Twitter) पर लिखा कि ‘कोविड पॉजिटिव, मूड और स्प्रिट सुपर पॉजिटिव। सभी को हाय। आपकी जानकारी के लिए है कि आज सुबह मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षा के तमाम नियमों को देखते हुए मैंने पहले ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है और ध्यान रख रहा हूं लेकिन चिंता मत करिए। इसने मुझे अपनी समस्याओं को हल करने के लिए पर्याप्त समय दिया है। याद रखिए मैं हमेशा आप के लिए हूं।‘

गौर करने योग्य यह भी है कि सोनू सूद से पहले भी बाॅलीवुड Bollywood) के कई अभिनेता और अभिनेत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 2,34,692 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,45,26,609 हुई। 1,341 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,75,649 हो गई है।