Assam Assembly Election 2021 : असम के चुनावी रण में राहुल-अमित शाह आमने-सामने

जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि असम की जनसभा में उपस्थित जनसैलाब असम में होने वाले परिवर्तन को बयान कर रहा है। हमारी 5 गारंटी असम में बदलाव की नींव रखेंगी।

गुवाहाटी। असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) अपने चरम पर पहुंचने वाला है। पहले चरण का मतदान हो चुका है। दूसरे चरण से पहले कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में चुनावी जंग जारी है। एक ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोर्चा संभाले हुए हैं और राज्य एवं केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित अन्य भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं।

बुधवार को एक चुनावी सभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि बीजेपी रोजगार देने की कोशिश नहीं करती, युवाओं की मदद करने की कोशिश नहीं करती, उल्टा असम पर आक्रमण करती है। सीएए असम पर आक्रमण है, ये सिर्फ एक कानून नहीं है ये आपके इतिहास, भाषा और भाईचारे पर आक्रमण है और इसलिए हम इसे रोक रहे हैं।


असम के बर्खेत्री में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के स्वागत के लिए उपस्थित जनसैलाब का उत्साह प्रत्येक असमवासी में नई उमंग, नई उम्मीद का संचार कर रहा है।

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पलटवार करते हुए कहा कि सालों से असम के अंदर आतंकवाद होता था, गोलियां चलती थी। युवा और पुलिसकर्मी मारे जाते थे। लेकिन कांग्रेस कुछ नहीं करती थी। उनको सब को लड़ाने में आनंद आता है। आपने पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाई, 5 साल में हमने असम को आतंकवाद से मुक्त कर दिया। आजकल राहुल बाबा यहां पर्यटन पर निकले हैं, उन्होंने कहा कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल है। राहुल बाबा आप असम को घुसपैठियों का अड्डा बनाना चाहते हो तो कान खोल कर सुन लो, हम असम में घुसपैठ नहीं होने देंगे।