Assembly Election 2022 Results : पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पांच राज्यों में वोटों की गिनती

मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू होगी।5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के अलावा आज असम की माजुली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए भी काउंटिग होगी।उत्तर प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा यानी कि मैजिक नंबर 202, गोवा में 21, उत्तराखंड में 36, मणिपुर में 31 और पंजाब में 59 है।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। जहां वोटों की गिनती हो रही है, वहां पर प्रशासिनक आला अधिकारी निगरानी बनाए हुए हैं। राज्य चुनाव आयोग भी अपने अधिकारियों की तैनाती किए हुए हैं।

इन सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और उम्मीद के मुताबिक दिन के 12 बजे तक ही तस्वीर साफ हो जाएगी कि इन सभी राज्यों में कौन सी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटें, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70, गोवा की 40 सीटों और मणिपुर की 60 सीटों पर डाले गए वोटों की काउंटिंग होगी।

इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का डर सता रहा है। बीते दिनों तो उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईवीएम का मुद्दा उठाया था। हालांकि वाराणसी के जिलाधिकारी ने बाद में मीडिया के सामने आकर स्पष्टीकरण दे दिया था। लेकिन अब सपा प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्रों के बाहर डटे रहने का निर्देश दिया है।
ईवीएम को लेकर सपा प्रमुख द्वारा लगाए गए आरोपों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतगणना की निगरानी के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मेरठ में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त किया।