गुवाहाटी / कोलकाता। विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दूसरे चरण का मतदान आज असम (Assam) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की आवाजाही बनी हुई है। चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार , मतदान अभी तक शांतिपूर्ण चल रहा है। राज्य प्रशासन की ओर से भी कुछ छिटपुट की घटनाओं को छोडकर कोई हिंसा की घटना अब तक नहीं हुई है। चुनाव आयोग(Election Commission) के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक असम में 10.51 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 13.14 प्रतिशत मतदान हुए हैं।
खडगपुर सदर से भाजपा के उम्मीदवार हिरन चटर्जी का कहना है कि लोग बंगाल में परिवर्तन चाहते हैं। खड़गपुर सदर जो 100 साल पीछे चला गया है उसे वापस लाना है इसलिए मैं लोगों की तरफ से लड़ रहा हूं। लोगों पर जो 70 साल से अत्याचार हुआ है, उन पर शासन किया गया, लूटा गया इन सब से यहां के लोग मुक्त होना चाहते हैं।
नंदीग्राम (Nandigram) में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बीजेपी और विकास की जीत होगी। पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। ममता बनर्जी की सरकार ने इतनी बेरोजगारी की, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं। 80-85% मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि पश्चिम मिदनापुर ज़िले के डेबरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। बांकुरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं, लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे।
दरअसल, पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दूसरे चरण की 30 सीटों पर 19 महिलाओं सहित 171 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, असम (Assam) में दूसरे चरण की 39 सीटों पर 26 महिलाओं सहित 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
सिलचर में एक महिला मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंचीं। असम में आज विधानसभा की 39 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर दोनों राज्यों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
Urging the people of West Bengal in whose seats there is polling taking place today to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2021