Baba Siddique Murder Case : सरकार की ओर से कही गई ये बात

 

मुंबई। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। दोनों नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सरकार इस मामले की पूरी गहराई से जांच करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। विपक्ष द्वारा इस्तीफे की मांग के बीच, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।

सीएम एकनाथ शिंदे ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बाबा सिद्दीकी की हत्या में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक फरार है। इस पर टीमें काम कर रही हैं। उसे कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। पुलिस लगातार जांच में जुटी है। सरकार पूरी तरह इस केस की जड़ में जाएगी। इसके पीछे कोई भी हो, उसे बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे। इसके असली मास्टरमाइंड और जड़ तक पहुंचने में पुलिस जुटी है। इस केस को फास्ट ट्रैक में लेकर जाएंगे और कोर्ट में फांसी की मांग की जाएगी. दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगी। मुंबई पुलिस जांच कर रही है।’

महाराष्ट्र के गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने गोंदिया जिले में कहा, ‘हत्या की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है लेकिन पुलिस इस बारे में बाद में जानकारी देगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस भयावह और दुखद घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। बाबा सिद्दीकी मेरे बहुत करीबी थे, हमने कई वर्षों तक साथ काम किया था। कुछ सुराग मिले हैं लेकिन मैं अभी उनका खुलासा नहीं कर सकता। हमले के पीछे कुछ पहलू भी मिले हैं लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस इस बारे में जानकारी देगी।’