Political News, भाजपा कांग्रेस पर एक साथ हमला बोला आप नेता केजरीवाल ने

गोवा में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 301 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 116 राष्ट्रीय दलों के, 104 क्षेत्रीय दलों के, 13 गैर-मान्यता प्राप्त दलों के और 68 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव की तपिश बढ़ती जा रही है। सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की राजनीति को आम आदमी पार्टी खारिज करने पर लगी हुई है। जिस प्रकार से गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के बेटे को भाजपा ने टिकट नहीं दिया, उसको लेकर भी आप नेता अरविंद केजरीवाल कई बार चुटकी ले चुके हैं।

गुरुवार को नॉर्थ गोवा में एक चुनावी कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP पार्टी गोवा के अंदर कट्टर ईमानदार सरकार बनाएगी। इनके जो 24,000 करोड़ रुपया स्वीस बैंकों में जाता है ये सारा पैसा जनता के ऊपर ख़र्च हुआ करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि BJP-कांग्रेस ने दिल्ली को लूट रखा था, देश में दिल्ली का नाम स्कैम वाली दिल्ली कहकर लिया जाता था। AAP की सरकार आने के बाद लोग कहते हैं दिल्ली में स्कूल,अस्पताल अच्छें हैं। 24 घंटे बिजली आती है। 7 सालों में दिल्ली का नाम बदल गया।

‘गोवा इलेक्शन वाच’ और ‘एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) की एक मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। कुल 301 उम्मीदवारों में से 26 प्रतिशत उम्मीदवारों (77) ने अपने शपथपत्रों में घोषणा की है कि उनके खिलाफ विभिन्न अदालतों में मामले लंबित हैं, जिनमें से आठ प्रतिशत लोग गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस के कम से कम 35 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बाद एमजीपी के 23 प्रतिशत, भाजपा के 18 प्रतिशत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और तृणमूल कांग्रेस के 15-15 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी (आप) के 10 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव पर निगरानी रखने वाली संस्था ने कहा कि 12 उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उनके विरुद्ध महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक बलात्कार से जुड़ा मामला है। आठ उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं।