Kerala Assembly Election 2021 : केरल में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर किया हमला

कांग्रेस और डीएमके काम नहीं करने और जो वास्तव में काम करते हैं उनके बारे में झूठ फैलाने की कला में महारत हासिल कर चुके हैं। इसका एक उदाहरण मदुरै एम्स है। हमारी सरकार यहां एम्स लाई - प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। केरल विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Election 2021) की सरगर्मी बढती जा रही है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी विपक्षी दलों को खूब खरी खोटी सुनाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक चुनावी सभा में कहा कि दिल्ली में बैठकर जो पॉलिटिकल पंडित केरल (Kerala Assembly Election 2021) के चुनाव का विश्लेषण कर रहे हैं, जब तक वो ये दृश्य(जनसभा में जमा भीड़) नहीं देखेंगे उनको समझ नहीं आएगा कि हवा कैसे बदल चुकी है। मेट्रो मैन श्रीधरन जैसे सम्मानित प्रोफेशनल की सक्रिय भूमिका केरल की राजनीति में एक गेम चेंजर रही है। एक व्यक्ति जिसने सालों तक इतना सब हासिल किया हो, जिसने भारत की प्रगति को गति दी हो, उसने समाज की सेवा करने के लिए बीजेपी को चुना। केरल ने इस बार बीजेपी और एनडीए को चुना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि केरल में पीने के पानी की उपलब्धता एक समस्या है। जब NDA सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया था तब केरल के सिर्फ 25% घरों तक नल से जल की आपूर्ति थी। जब से ये मिशन शुरू हुआ तब से देश में करीब 20% घरों को नल से जल की कनेक्टिविटी मिली है।

वहीं, दूसरी चुनावी सभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि चुनाव बंगाल, केरल और असम में हो रहे हैं। केरल में कांग्रेस सीपीएम के खिलाफ लड़ रही है। बंगाल में सीपीएम के साथ चल रही है। असम में भी गले लगाकर कांग्रेस सीपीएम के साथ चल रही है। ये कांग्रेस के मानसिक दिवालियापन का नतीजा है।

असम में जे.पी.नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि असम के लिए हमारे 10 संकल्प हैं। बाढ़ के प्रकोप से हम यहां के लोगों को निजात दिलाएंगे। अरुण उदय के तहत अब हम 3,000 रुपये 30 लाख बहनों को देंगे। 2.5 लाख रुपये नामघरों के लिए दिए जाएंगे। बेटियों की शिक्षा मुफ्त होगी। 8वीं कक्षा के बाद बेटियों को साइकिल दी जाएगी।