नई दिल्ली। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने गोवा के अपने एक दिवसीय दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अभियान की शुरुआत की और जनसभा ली। कार्यक्रम का आरंभ दक्षिण गोवा, मडगांव में कार्यकर्ताओं द्वारा प्लैकार्ड और झंडा दिखाकर किया गया। फतोरदा के मंदिर में दर्शन करने के बाद श्री सूर्या ने इस निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार किया। श्री सूर्या ने कहा, “गोवा हमेशा सुशासन, अवसरों और आकांक्षाओं के समर्थन में खड़ा रहा है। गोवा के युवाओं में अपार संभावनाएं हैं और मुझे विश्वास है की युवा शक्ति,मुख्यमंत्री श्री डॉक्टर प्रमोद सावंत जी के नेतृत्व में राज्य के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।”
सिओलिम में एक और डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया, जिसमें भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
भाजयुमो द्वारा मापुसा में आयोजित “युवा सम्मेलन” में बड़ी संख्या में नए मतदाताओं ने भाग लिया।श्री सूर्या ने युवाओं से भाजपा को अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील करते हुए कहा की भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गोवा की जनता विशेषकर युवाओं की मांगों को पूरा करने में सक्षम है। तत्पश्चात् शाम को श्री सूर्या ने नवेलिम में आयोजित विशाल जनसभा में हिस्सा लिया।श्री सूर्या ने अपने संबोधन से पहले पवित्र मंदिर दामोदर साल का भी दौरा किया, जो स्वामी विवेकानंद जी के धार्मिक अध्ययन के लिए जाना जाता है।शिकागो सम्मेलन के पहले विवेकानंद जी यहाँ रहकर अध्ययन किया करते थे।
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक दिवसीय दौरा गोवा के नए मतदाताओं और आम जनता के लिए अत्यधिक प्रेरक था।