बाबा सिद्दीकी पर की फायरिंग,  तेजस्वी यादव ने दुख व्यक्त किया

नई दिल्ली कल का दिन बहुत बुरा रहा एनसीपी के लिए। खबर मिली है कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार बाबा सिद्दीकी पर शनिवार रात को छह से सात राउंड फायरिंग की गई, जिसमें उन्हें पेट और सीने पर गोली लगी। उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अब उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। एनसीपी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार शाम को तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस की मानें तो उनपर हमला तब हुआ, जब वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित ऑफिस से निकलकर अपनी कार में बैठकर जा रहे थे. गोली उनके पेट और सीने पर लगी थी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अब उनकी मौत को लेकर नया अपडेट आया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि इस घटना ने महाराष्ट्र में ‘चरमराती’ कानून-व्यवस्था की स्थिति को उजागर कर दिया।