तुनिशा शर्मा मौत मामलें में अब तुनिशा की मां वतिना शर्मा ने शीजान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया और कहा कि शीजान सेट पर ड्रग्स लेता था.तुनिशा की मां वतिना शर्मा ने कहा कि तुनिषा ने मुझे बताया कि शीजान सेट पर ड्रग्स का सेवन करता था। तुनिषा के व्यवहार में परिवर्तन आया। शीजान ने उसे इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर करता था।
"शीज़ान को सजा मिलने तक चैन से नहीं बैठूंगी. तुनिषा ने शीज़ान से उसकी गर्लफ्रेंड के चैट का पूछा तो उसने तुनिषा को थप्पड़ मारा और बोला हमारा कोई रिश्ता नहीं है" : तुनिषा की मां वनिता शर्मा
Watch : https://t.co/yS4rz1gLC1#TunishaSharma #Bharat24Digital @mimansa_malik pic.twitter.com/aoo52mBCYP
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) December 30, 2022
उस सुबह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया लेकिन उसके बाद क्या हुआ, हमें नहीं पता.उन्होंने आगे कहा की मैं तब तक चुप नहीं बैठूंगी जब तक शीजान को सजा नहीं मिल जाती। तुनिषा ने एक बार उसका फोन चेक किया और पाया कि वह उसे धोखा दे रहा है। शीज़ान से जब उसने इस मुद्दे पर सवाल पूछा तो उसने उसे थप्पड़ मार दिया। मेरी बेटी को कोई बीमारी नहीं थी। मैं शीजान को नहीं छोडूंगी । मेरी बेटी चली गई, अब मैं अकेली हूं.तुनिषा की मां ने आगे कहा की शीज़ान उसे कमरे से ले गया लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं किया। यह मर्डर भी हो सकता है.शीजान ने उसे हिजाब भी पहनने के लिए मजबूर किया था।बता दे तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस लगातार बारीकी से जांच कर रही है और इसी जांच के दौरान पुलिस ने 3 फ़ोन भी बरामद किए जिसमें शीजान की मां और बहन के चैट्स भी मिले.यही नहीं पुलिस ने तुनिशा शर्मा का फ़ोन भी अनलॉक करवा लिया है क्योंकि उसमें कई सारे सबूत मिल सकते है.
TV actor and #Tunisha Sharma's ex boyfriend, #Sheezan Khan, was putting pressure on her to convert, claimed the late actor's mother Vanita Sharma on Friday. #Tunisha (20) died by suicide last Saturday after which Sheezan was arrested. pic.twitter.com/ImzM6LGozn
— shinenewshyd (@shinenewshyd) December 30, 2022