कोरोना को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, चुनावी राज्यों में नहीं करेगी बड़ी रैली

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को बड़ा निर्णय लिया गया है। कांग्रेस अब चुनावी राज्यों में बड़ी रैली नहीं करेगी। इसके साथ ही कोई रैली करने से पहले जमीनी हालात का निर्णय लेगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है। हमने राज्य इकाइयों से अपने राज्यों में कोरोना की स्थिति का आकलन करने और रैलियां आयोजित करने पर निर्णय लेने के लिए कहा है।

बता दें कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होना है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने हाल ही में इन राज्यों का दौरा किया है। उसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ भी चुनाव आयोग की बैठकें हो चुकी है। उसके बाद अभी तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है, जबकि कोरोना एक बार फिर अपने विकराल रूप में आ चुका है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। पॉजिटिवटी रेट 10 प्रतिशत को पार करने वाली है। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के निदेशक डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि मामलों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है, जीनोम सिक्वेंसिंग से हमने देखा है कि आधे से ज़्यादा मामले ओमिक्रोन की वजह से आ रहे हैं। ओमिक्रोन के ज़्यादातर मामलों में हालत स्थिर है और उन लोगों को ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ी।