तुनिषा शर्मा मौत मामलें में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा,ब्रेकअप की वजह से की होगी आत्महत्या

तुनिषा शर्मा मौत मामले में मुंबई पुलिस द्वारा बयान जारी किया गया है जिसमें उन्होंने यह कहा की अभिनेत्री के आत्महत्या का कारण उनका शीज़ान खान के साथ हुआ ब्रेकअप हो सकता है.मुंबई एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा की तुनिषा शर्मा एक टीवी शो में बतौर एक्ट्रेस काम करती थीं। तुनिषा शर्मा और शीज़ान खान का प्रेम संबंध था। 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद तुनिशा ने अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी.


चंद्रकांत जाधव ने आगे कहा की तुनिशा की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद हमने आरोपी शीजान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया ,जहां उसे 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से तुनिशा की मौत का कारण फांसी बताया गया है.फिलहाल, जांच चल रही है। आरोपी शीजान और मृतक के फोन जब्त कर लिए गए हैं। अभी तक किसी और अफेयर, ब्लैकमेलिंग या ‘लव जिहाद’ का कोई एंगल नहीं है.वही दूसरी तरफ शीज़ान खान के वकील ने कहा की शीजान खान को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में सब सामने आ जाएगा। शीजान का फोन पुलिस के पास है और अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है.उसके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं।बता दे अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल के सेट पर ही खुदको फांसी लगा ली थी जिसके बाद अभिनेत्री की माँ द्वारा शीज़ान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया था जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था।