Katrina Vicky Unseen Photos, खींचे मुझे कोई डोर तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर तेरी ओर हाय रब्बा…

कटरीना और विक्की की अनसीन फोटोज आपको उनका पक्का वाला फैन बना देंगी।

नई दिल्ली। ऑनस्क्रीन रोमांस और रियल लाइफ के रोमांस में अंतर होता है। आपने जिंदगी में अपने पसंदीदा कलाकारों का ऑनस्क्रीन रोमांस देखा है और अपनी लाइफ में प्यार के हर इमोशन को दिल से महसूस किया है। पर आजकल आपका दिल कहां लगता है? सर्च इंजन में बस कैट-विक्की को ही खोजते हैं।

जब से उनकी शादी हुई है आपकी बेचैनी बढ़ गई है। दोनों की रील लाइफ रोमांटिक फोटो आप देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तस्वीरों के बाद अब इस कपल ने एक बार फिर से अपनी कुछ अनसीन तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर सभी का दिल जीत लिया है। दोनों के इंस्टाग्राम अंकाउंट पर जाएं आपको दिखेगी कुछ अनसीन रियल वाली फोटो। वैसे दोनों आपके प्यार में डूबे हुए हैं, तभी तो आपके साथ कपल फोटोज शेयर कर रहे हैं।

कपल ने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, वह सबसे अलग है, जो आपको भी प्यार की चाशनी में डूबा देगी। इसमें दोनों रियल में एक-दूजे में खोए हुए हैं। जल्दी से फोटो को आप भी देखें और हमें बताएं ये अनसीन फोटो कैसी लगी। हमें इंतजार रहेगा।