Corona Alert, ओमीक्रॉन की चिंता के बीच बॉलीवुड में फिर से कोरोना का खौफ

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर कोरोना पॉजिटिव हुई। बीएमसी के उनका घर सील कर दिया है। हाल के दिनों में उनसे मिलने वालों की सूचना हासिल की जा रही है। कई दूसरे सेलिब्रेटिज के परिवार में कोरोना की दस्तक हुई है। सलमान खान का परिवार भी अब इससे अछूता नहीं है। 

नई दिल्ली। देश विदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर रोज कुछ न कुछ खबरें आती हैं। भारत में भी कोरोना संक्रमण रूका नहीं है। हजारों की संख्या में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। कुछ इलाके में ओमीक्रॉन की दस्तक ने भी सरकार की चिंता बढ़ाई हुई है। इसके बीच मायानगरी मुंबई और खासकर बॉलीवुड सेलिब्रेटिज एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

सोमवार को एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद अब दो और एक्ट्रेसेस महामारी की चपेट में आ गई हैं। बीएमसी ने करीना कपूर के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके घर को सील कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर पूरी जानकारी नहीं दे रही हैं, लेकिन बीएमसी अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हुए हैं कि उनके संपर्क में कितने लोग आए हैं।

अब ऐक्टर संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और सलमान खान के भाई सोहेल खान की वाइफ सीमा खान भी कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। महीर कपूर में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं। उन्हें कोल्ड और बुखार की शिकायत है। कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।  महीप कपूर ने उन सभी लोगों को अपना टेस्ट करवाने की अपील की है।