अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल के सेट पर ही खुदको फांसी लगा ली थी जिसके बाद अभिनेत्री की माँ द्वारा शीज़ान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया था और अब तुनिषा के चाचा पवन शर्मा ने भी शीजान खान पर कुछ छिपाने का आरोप लगा रहे है.तुनिषा शर्मा के अंकल का मानना है की शीजान पुलिस से जरूर कुछ छिपा रहा है.
Mumbai | Tunisha & Zeeshan were close to each other since their show's beginning. About 10 days ago, Tunisha had an anxiety attack & was admitted to the hospital. When her mother & I went to meet her, she told us that she was wronged & cheated:Pawan Sharma, Tunisha Sharma's uncle pic.twitter.com/FWfHGzLTkf
— ANI (@ANI) December 25, 2022
पवन शर्मा ने कहा की तुनिषा और शीजान अपने शो की शुरुआत से ही एक-दूसरे के करीब थे। करीब 10 दिन पहले तुनिषा को एंजाइटी अटैक आया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उसकी मां और मैं उससे मिलने गए, तो उसने हमें बताया कि उसके साथ अन्याय हुआ है धोखा हुआ है.हमें लगा कि उनके बीच कुछ गड़बड़ है। उसकी मां ने उससे पूछा कि अगर रिश्ता नहीं रखना था तो करीब आने की क्या जरूरत थी? हम चाहते हैं कि अपराधी कोई भी हो, उसे सजा मिले। उन्होंने आगे बताया की तुनिषा की मौसी के इंग्लैंड से आने के बाद 27 दिसंबर को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दे की आज शीजान खान को कोर्ट में पेश किया गया था जहा से उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.वही मुंबई पुलिस द्वारा इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा की अभिनेत्री के आत्महत्या का कारण उनका शीज़ान खान के साथ हुआ ब्रेकअप हो सकता है.मुंबई एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा की तुनिषा शर्मा एक टीवी शो में बतौर एक्ट्रेस काम करती थीं। तुनिषा शर्मा और शीज़ान खान का प्रेम संबंध था। 15 दिन पहले उनका ब्रेकअप हुआ था जिसके बाद तुनिशा ने अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी.