Big Breaking News, बिहार के सारण में रिलैक्सो और एक्वालायट के नकली कंपनी का भंडाफोड़, काफी माल बरामद

नकली माल बनाने वालों के खिलाफ एसएम हुसैन आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी  की कार्रवाई समय-समय पर होती रहती है। एजेंसी ने इस बार सारण जिले में छापेमारी की कार्रवाई की और दोषी कंपनी के मालिक को पुलिस के हवाले कर दिया है।

बिहार। ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली माल बनाने का काम फलता-फूलता जा रहा है। जब तक कंपनी को इसकी जानकारी मिलती है और कार्रवाई होती है, तब तक हजारों लोग ठगे जा चुके होते हैं। सारण जिले में भी यही हो रहा था। नकली माल बनाने वालों के खिलाफ एसएम हुसैन आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी ने पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की है। सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

एसएम हुसैन आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी के डायरेक्टर सैयद मशकूर हुसैन ने बताया कि हमें जानकारी दी गई कि सारण जिले में रिलैक्सो और एक्वालाइट ब्रांड के नाम पर नकली माल बेचा जा रहा है। हमने तहकीकात की। इस संदर्भ में सारण के पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया। उनसे मिलकर पूरी बात बताई। उन्होंने सोनपुर थाना पुलिस को इस काम पर लगाया।
डायरेक्टर सैयद मशकूर हुसैन ने बताया कि हमारी एजेंसी के लोगों ने सोनपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर बैजलपुर में चल रही एक फैक्ट्ी पर धावा बोला। अचानक हुई इस कार्रवाई से वहां का मालिक रमेश कुमार सिंह और कामगार सकते में आ गए। उन्हें कुछ समझ में नहीं आया और न ही वो लोग वहां से भाग सकते थे।

बताया जाता है कि इस छापेमारी की कार्रवाई में काफी मात्रा में रिलैक्सो और एक्वालाइट फुटवेयर का माल बरामद किया गया है। स्थानीय पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई पुलिस अपने स्तर से करेगी। जैसे ही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी, उन्होंने एसएम हुसैन आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी की कार्रवाई की सराहना की। लोगों का कहना है कि यदि इस प्रकार की एजेंसी न हो, तो पता नहीं चलता है कि कौन सा दुकानदार अधिक दाम देकर नकली माल बेच रहा है।