तेलंगाना में बीजेपी नेता जेपी नड्डा की दहाड़,कहा-KCR को आराम देने का समय आ गया है’

बीजेपी ने 2023 में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलांगना के करीमनगर पहुंचे जहां उन्होंने ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (KCR) पर जम कर निशाना साधा और कहा की सीएम केसीआर की सरकार प्रजातंत्र का गला घोंट रही है. उनको आराम देने का समय आ गया है.अभी जब मैं आ रहा था तब टीआरएस के लोगों ने मेरी यात्रा को रोकने का प्रयास किया।केसीआर को मैं बता देना चाहता हूं कि ये प्रजातंत्र है, यहां जनता, दमन को प्रजातंत्र के अंंदर इतिहास के कूड़ेदान में दफन कर देती है।

उन्होंने आगे कहा की मोदी जी की सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों और दलितों को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है, जबकि केसीआर सरकार भ्रष्टाचार में व्यस्त है, लोगों और लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहा है।उन्होंने आगे कहा की कभी किसी ने सोचा था कि कोई जनजातीय महिला, राष्ट्रपति बनेगी, कोई दलित, भारत का राष्ट्रपति बनेगा।कभी किसी ने सोचा था कि 12-12 मंत्री हमारे दलित होंगे, 8 जनजातीय वर्ग से होंगे व 20 से ज्यादा पिछड़े वर्ग से होंगे।मोदी जी की सरकार ने सबको एक माला में पिरोने का काम किया है।केसीआर पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा की KCR हमेशा कहते हैं कि तेलंगाना सबसे अमीर राज्य है, लेकिन मैं उन्हें सही करना चाहता हूं।याद रखें कि आपने इसे एक गरीब और कर्जदार राज्य बना दिया है।KCR नहीं चाहते कि ‘लिबरेशन डे’ मनाया जाए, क्योंकि ओवैसी के साथ संबंध बना कर रखते हैं।तेलंगाना का इतिहास, हम जानते हैं रजाकार की क्रूरता, हम जानते हैं किस तरह से उन्होंने समाज को बांटने का प्रयास किया।उन्होंने आगे कहा की क्या वजह है कि उनकी बेटी को जांच एजेंसियों ने तलब किया है? केसीआर भले ही इस बात से नाराज़ हो रहे हों, लेकिन यह उनके गले तक गहरे भ्रष्ट आचरण के कारण है।