कर्नाटक नें इन दिनों चुनावी बाजार गर्म है। चुनावी पार्टियां विधानसभा के मद्देनजर खूब प्रचार कर रही हैं.इसी बीच बेंगलुरु में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक जनसभा को संबोधित किया जहाँ उन्होंने जेडीएस और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ये कहते हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ और देश कह रहा है ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’।
ये लोग मोदी जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं।
इनकी यात्रा भारत जोड़ो नहीं, बल्कि भारत तोड़ो यात्रा थी।भारत में इनको कोई नहीं सुना, तो आजकल इंग्लैंड में भाषण दे रहे हैं।
ये कहते हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' और देश कह रहा है 'मोदी तेरा कमल खिलेगा'।
– श्री @JPNadda pic.twitter.com/X60h0hV40u
— BJP (@BJP4India) March 9, 2023
नड्डा ने कहा ये लोग मोदी जी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं।इनकी यात्रा भारत जोड़ो नहीं, बल्कि भारत तोड़ो यात्रा थी।भारत में इनको कोई नहीं सुना, तो आजकल इंग्लैंड में भाषण दे रहे हैं।ये कहते हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ और देश कह रहा है ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’।नड्डा ने आगे कहा कि जेडीएस और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।दोनों भ्रष्टाचार, परिवार शासन और विभाजनकारी राजनीति में विश्वास करते हैं। ये दल भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी जातिवाद और साम्प्रदायिकता के लिए जाने जाते हैं।आप देख सकते हैं कि कर्नाटक को मुख्यधारा में लाया गया है और भाजपा सरकार में बेंगलुरु के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।पिछले 70 साल में देश में 74 हवाई अड्डे थे लेकिन मोदी सरकार के 9 साल के अंदर. 74 हवाई अड्डों का निर्माण किया गया है।मैं यह भी साझा करना चाहता हूं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 72 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें से 9 कर्नाटक के लिए हैं।कर्नाटक देश भर में नवाचार के साथ-साथ स्टार्टअप में भी अग्रणी है।अगर हम बेंगलुरु की बात करें तो यह टैलेंट, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का मेल है।
JDS and congress are two sides of the same coin.
Both believe in corruption, family rule, and divisive politics. These parties are known for corruption, commission casteism, and communalism.
– Shri @JPNadda
— BJP (@BJP4India) March 9, 2023