नई दिल्ली। देश में वर्तमान समय में बनी तनावपूर्ण और असामान्य सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने एक बड़ा निर्णय लिया है। ICAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल पर जानकारी दी कि मई 2025 सत्र की फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) परीक्षा को 9 मई से 14 मई 2025 तक स्थगित किया गया है।
संस्थान ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कराधान – मूल्यांकन परीक्षा (International Taxation – Assessment Test – INTT AT) भी इस स्थगन के दायरे में आएगी। यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और परीक्षा संचालन में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए लिया गया है।
ICAI ने अपने ट्वीट में लिखा, “देश में तनावपूर्ण, सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC परीक्षा [अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षा (INTT AT)] मई 2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं।”
इंस्टीट्यूट ने यह भी स्पष्ट किया कि नई परीक्षा तिथियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी और सभी छात्रों को व्यक्तिगत रूप से भी ईमेल व SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे घबराएं नहीं और ICAI की वेबसाइट एवं आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर अपडेट्स के लिए नजर बनाए रखें।
इस निर्णय से लाखों छात्रों को अस्थायी राहत मिली है, लेकिन परीक्षा की नई तारीखों को लेकर उन्हें अगली सूचना का इंतजार रहेगा।