CBSE-ICSE के बाद ,क्या JAC 10वीं 12वीं की परीक्षा होगी रद्द ..

12वीं की बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया है .प्रधानमंत्री ने कहा है कि छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.

वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति और भविष्य में तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए सीबीएसई ओर आईसीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है .लेकिन अब तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ना तो दसवीं की परीक्षा रद्द हुई है और ना ही 12वीं की परीक्षा को लेकर कोई निर्णय लिया जा सका है. शिक्षाविदों ने राज्य सरकार को सुझाव दिया है और विद्यार्थी हित में निर्णय लेने की मांग भी की है.

सीबीएसई के बाद सीआईएसई और आईएससी बोर्ड ने भी कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. गौरतलब है कि 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया है .प्रधानमंत्री ने कहा है कि छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री के फैसले के बाद अन्य राज्यों के भी 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने की उम्मीद है .लेकिन झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर ले जाने वाली 7 लाख से अधिक बच्चों का इंतजार अब तक खत्म नहीं हुआ है .10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है .

सीएम के पास है शिक्षा विभाग.

बताते चलें कि शिक्षा विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री के पास है और मुख्यमंत्री ही इस मामले को लेकर निर्णय लेंगे .जैक 12वीं बोर्ड की परीक्षा पर पूरे राज्य के अभिभावकों विद्यार्थी और शिक्षाविदों की निगाहें टिकी हुई है. झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा 4 मई से 21 मई 2021 के बीच होनी थी .लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर परीक्षा स्थगित कर दिया गया था. इस परीक्षा के लिए राज्य भर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे .लेकिन कोरोना के मामलों के मद्देनजर सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई. हालांकि अब शिक्षक अभिभावक विद्यार्थियों और शिक्षाविदों के साथ-साथ विभिन्न एसोसिएशन की ओर से भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने को लेकर मांग उठ रही है.

परीक्षा रद्द करने की मांग.

शिक्षाविदों का कहना है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द इस पर फैसला लें और विद्यार्थियों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट करें झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ-साथ स्कूल एसोसिएशन ने भी राज्य सरकार से इन दोनों परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है.