नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने संभावित उम्मीदवारों से मांगे आवेदन 

 

ऋषिकेश । उत्तराखंड राज्य में होने वाले नगर निगम, नगर निकाय, और नगर पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड पार्षद, सभासद से लेकर मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए संभावित उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसके बाद से ऋषिकेश महानगर और जिला कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हलचल तेज हो गई है।

भाजपा जिला महामंत्री दीपक धमीजा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर उत्तराखंड में होने वाले निगम, निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी के तहत पार्टी ने राज्य के 13 जिलों में चुनाव में भाग लेने वाले संभावित उम्मीदवारों से आवेदन पार्टी कार्यालय में जमा करने के लिए निर्देशित किया है।उन्होंने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम में कुल 40 वार्ड हैं, जिनमें 20 शहरी और 20 ग्रामीण क्षेत्रों के वार्ड शामिल हैं।

हालांकि वार्ड आरक्षण के आधार पर परिसीमन अभी तक पूरा नहीं हुआ है जिससे राजनीतिक दलों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं, निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट के पुनरनिरीक्षण और नए वोटरों की सूची तैयार करने का कार्य भी तेज कर दिया है।