नई दिल्ली। लोकपाल दिवस के अवसर पर 16 जनवरी को नई दिल्ली में मानेकशॉ सेंटर के जोरावर ऑडिटोरियम में एक विशेष स्मरणोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीजेआई न्यायमूर्ति संजीव खन्ना बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार विशेष स्मरणोत्सव शाम 6 बजे से शुरू होगा। समारोह के दौरान अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. संतोष हेगड़े और पद्म भूषण अन्ना हजारे को सम्मानित किया जाएगा। सीजेआई लोकपाल की भूमिका और कार्यों तथा आगे की राह आदि बिषयों पर अपने संबोधन में मार्गदर्शन करेंगे।
इस कार्यक्रम में सीजेआई के अलावा सुप्रीम कोर्ट के कई न्यायाधीश, हाई कोर्टों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों, कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्षों और सदस्य सचिव, राज्यों के लोकायुक्तों और उप-लोकायुक्तों, जांच एजेंसियों के प्रमुखों, पीएसयू तथा सार्वजनिक बैंकों के सीईओ, विधि अधिकारी और सीवीओ आदि शामिल हाेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत के लोकपाल ने 14 मार्च 2024 की बैठक में संकल्प के अनुसार प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को ‘लोकपाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर को भारत के लोकपाल के दूसरे अध्यक्ष के रूप में 10 मार्च 2024 को पद की शपथ दिलाई गई। वर्तमान में मार्च 2024 से निकाय में अध्यक्ष और छह सदस्य हैं