भोपाल। टीम I.N.D.I.A की बैठक भले ही मुंबई में हो रही है, लेकिन मध्य प्रदेश के कांग्रेसियों की बेचैनी बढ़ गई है। असल में, चुनाव के रंग में पूरी तरह से रंग चुके मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अब यात्राओं और जनसभाओं पर पूरा जोर दे रही है। जिस प्रकार से सियासी संकेत मिल रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा रथयात्रा और जनसभाओं के जरिए जबरदस्त माहौल बनाएगी। सरकार से जुड़े लोगों की मानें और हाल-फिलहाल में जिस प्रकार से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरा मोर्चा संभाला हुआ है, उससे तो यह पक्का लगता है कि भाजपा अब हर घर तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मूदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की डबल इंजन सरकार की योजनाओं लेकर जाएगी।
दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं में बेचैनी बढ़ गई है। पहले ही कांग्रेस नेताओं के बोल बिगड़ चुके हैं, हाल ही में कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज भी हो चुका है। अब कांग्रेस नेताओं को यह सूचना मिली है कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा राज्य में करीब 10 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी। इसके दौरान डबल इंजन की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को समग्रता से बताया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस खेमे में घबराहट अधिक देखने को मिल रही है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश भाजपा की ओर से पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जाएंगी। इनकी शुरुआत पार्टी के बड़े नेता करेंगे। चित्रकूट में तीन सितंबर को यात्रा शुरू होगी। प्रदेश भर में निकलने वाली पांच यात्राएं प्रदेश के 230 में से 210 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और 10,643 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसका समापन 25 सितंबर को होगा। माना जा रहा है इस यात्रा के बाद विशालसभा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं। इसके साथ ही भाजपा का प्रचार अभियान भी चरम पर पहुंच जाएगा। बीच बीच में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का राज्य में दौरा हो सकता है और वो प्रदेश के नेताओं को दिल्ली बुलाकर मंत्रणा भी कर सकते हैं।
भाजपाइयों के अनुसार, चुनावों की घोषणा से पहले भाजपा इन यात्राओं के जरिये केंद्र और राज्य की योजनाओं के साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी। यात्राओं का 998 जगहों पर भव्य स्वागत होगा। 678 स्थानों पर रथ सभाएं होंगी। इसके साथ 211 बड़ी सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। चित्रकूट के बाद दूसरी और तीसरी यात्रा चार सितंबर को खंडवा और नीमच से शुरू होगी। चौथी यात्रा पांच सितंबर को मंडला से शुरू होगी, यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी। पांचवीं यात्रा छह सितंबर को श्योपुर से शुरू होगी। यह यात्रा रायसेन मार्ग से होते हुए भोपाल पहुंचेगी। सभी यात्राओं को 21 सितंबर तक भोपाल पहुंचना है। 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ होगा। इसमें 10 लाख कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश के नेताओं को पूरी उम्मीद है इन यात्राओं में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे। हर यात्रा में पार्टी का कोई न कोई बड़ा नेता शामिल होगा, इसकी तैयारी पहले ही कर ली गई है। बीते दिनों जिस प्रकार से राज्य के 39 विधानसभाओं में भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया, उसको लेकर जनता के बीच चर्चा ए आम हो रही है कि भाजपा पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है, जबकि कांग्रेस सहित दूसरे क्षेत्रीय दल अभी रणनीति के स्तर पर ही काम कर रहे हैं।
भाजपा की जन आशीर्वाद से टीम I.N.D.I.A में बढ़ी बेचैनी
10 हजार किलोमीटर की यात्रा करके मध्य प्रदेश में जनआशीर्वाद यात्रा दो सौ से अधिक विधानसभा क्षेत्र में जाएगी। इसको लेकर टीम I.N.D.I.A. के प्रमुख घटक कांग्रेस सहित अन्य दलों में हलचल शुरू हो गया है।