मुंबई। यदि आपके सोशल मीडिया के अकाउंट के कुछ देर के लिए बंद कर दिया जाए, तो आप परेशान हो जाते हैं। ऐसे में जब किसी सेलिब्रिटीज का अकाउंट हैक हो जाए, तो क्या होगा ? हालंकि, उनके साथ ऐसा होता आया है। ताजा नाम है – बॉलीवुड अभिनेत्री इशा देओल का। इशा देओल ने रविवार को बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि उनके अकाउंट से भेजे जाने वाले किसी भी संदेश पर प्रतिक्रिया नहीं दें।
बता दें कि सेलिब्रेटिज इशा देओल ने ट्विटर पर यह जानकारी देने के साथ ही एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें ‘कॉपीराइट उल्लंघन’’ का संदेश दिखाई देता है। उनका ‘डिस्प्ले’ नाम बदलकर ‘इंस्टाग्राम सपोर्ट’ कर दिया गया है।
इशा देओल ने लिखा, ‘‘आज सुबह मेरे आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट ‘इमिशादेओल’ को हैक कर लिया गया, इसलिए अगर आपको मेरे अकाउंट से कोई संदेश आता है तो कृपया उसका जवाब नहीं दें। असुविधा के लिए खेद है।’’
बता दें कि हाल ही में पार्श्व गायिका आशा भोसले, अभिनय से राजनीति में आईं उर्मिला मातोंडकर, इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान, अभिनेता विक्रांत मसे और कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान के सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक हो गए थे।
इससे कुछ महीने पहले ही जब अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर के साथ भी ऐसा ही हुआ था, तो उन्होंने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की थी। उसके बाद उन्होंने कहा था कि साइबर अपराध ऐसा नहीं जिसे महिलाओं को हल्के में लेना चाहिए… मैं जब पुलिस में इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की प्राथमिकी दर्ज करावाने गई तो वहां मुंबई पुलिस साइबर अपराध की उपायुक्त श्रीमती रश्मि करणडीकर से मिली जिन्होंने मुझे बहुत सी जानकारी दी, निश्चित ही भविष्य में यह काम करेगी।