Bollywood News, एक्टर, फिल्ममेकर अमिताभ दयाल अभी जिंदगी जीना चाहते थे, लेकिन कोविड-19 ले उन्हें मौका नहीं दिया

आज सुबह 4 बजे अमिताभ दयाल को दोबारा दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाएगा, पर वो बच नहीं पाए।

नई दिल्ली। अभी और जीता चाहते थे अमिताभ दयाल। पर जीना-मरना किसी के हाथ में नहीं। आज एक्टर, फिल्ममेकर अमिताभ दयाल का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके नहीं रहने से बॉलीवुड में गहरा शोक है। अभी कुछ दिन पहले ही अमिताभ दयाल ने एक जिंदादिली वाली वीडियो पोस्ट जारी सोशल मीडिया में जारी की थी।

पोस्ट बताती है कि अमिताभ जिंदगी की जंग लड़ने का हौसला जाहिर कर रहे थे, लेकिन अफसोस कि मात्र 61 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. कोविड-19 से पीड़ित अमिताभ काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। कोरोना से ठीक भी हो गए थे लेकिन दोबारा दिल का दौरा पड़ गया और उन्हें बचाया नहीं जा सका। ओम पुरी के साथ फिल्म ‘कगारःलाइफ ऑन द एज’ में काम किया था।

आज सुबह तड़के साढ़े 4 बजे निधन हो गया। अमिताभ को 17 जनवरी को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में जांच के दौरान पता चला था कि कोरोना पॉजिटिव हैं। इलाज के बाद कोरोना से ठीक हो गए थे, लेकिन एक बार फिर हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका’। उनके परिवार में एक बेटा शिवम पाटिल और अमृता पाटिल है। रंगदारी’ और ‘धुआं’ फिल्म के अभिनेता अमिताभ की शादी मराठी डायरेक्टर मृणालिनी पाटिल से हुई थी, लेकिन शादी के 9 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे।