Bollywood News, क्या बात है! कान्हा के बर्थडे पर मिली डबल खुशी, फिल्म राधे श्याम का पोस्ट हुआ रिलीज़

आज प्रभास ने जन्माष्टमी  के मौके पर फैंस को तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ’राधे श्याम’ का नया पोस्टर रिलीज किया है

नई दिल्ली। कितना इंतज़ार कर रहे थे अपने पसंदीदा कलाकारों का। जल्द प्रभास और पूजा हेगड़े कम बैक कर रहे हैं फिल्म राधे श्याम से। वैसे इस फिल्म के चर्चे कब से हो रहे हैं। खैर, कुछ ज्यादा नहीं सोचिए। फिल्म अगले साल बिग स्क्रीन पर आएगी, लेकिन फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है।

जन्माष्टमी का तोहफा

कान्हा के बर्थडे पर आपको शानदार तोहफा मिला है। फिल्म की चर्चाएं होती थीं कि ये ऐसी होगी या ये वैसी होगी। अब ज्यादा नहीं सोचिए। आज प्रभास ने जन्माष्टमी  के मौके पर फैंस को तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ’राधे श्याम’ का नया पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म ’राधे श्याम’ के पोस्टर को प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे उन्होंने 6 भाषाओं में जारी किया है। फिल्म के पोस्टर को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में पोस्टर को जारी किया गया है। प्रभास ने पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सही मायने में आपके द्वारा लाए गए इस भव्य पोस्टर के साथ जन्माष्टमी मनाएं,#राधेश्याम।“

एक पीरियड ड्रामा रोमांटिक फिल्म

पोस्टर में दिखाई पड़ रहे हैं प्रभास और पूजा। पोस्टर बहुत ही रोमांटिक लग रहा है। पोस्टर में पूजा हेगड़े और प्रभास की जोड़ी म्यूजिकल लग रही है। एक्ट्रेस को इसमें पियानो बजाते हुए देखा जा सकता है और प्रभास ब्लैक सूट में जच रहे हैं। वो एक्ट्रेस को देख मुस्कुरा रहे हैं। उम्मीद है कि फिल्म अगले साल यानी 14 जनवरी 2022 में रिलीज़ होगी। इस मूवी का निर्माण पेन इंडियन मूवीज के बैनर तले किया जा रहा है। इसे इस प्रोडक्शन की बड़ी फिल्म बताया जा रहा है. यह 1970 की एक पीरियड ड्रामा रोमांटिक फिल्म है। इसमें आपको प्यार को प्रभाषित करने वाले विक्रमादित्य और प्रेरणा की कहानी को दिखाया जाएगा। प्रभास विक्रमादित्य और पूजा प्रेरणा के रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को राधा कृष्णा कुमार निर्देशित कर रहे हैं। वामसी, प्रमोद और प्रसीधा इसके प्रोड्यूसर हैं।