जयपुर। बाॅलीवुड की दुनिया से सरोकार रखने वाले सभी लोगों की नजर अभी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पर टिकी हुई है। उनके चाहने वाले पल पल की खबर पाने को बेताब है। सोशल मीडिया में यह भीजानकारी लगातार शेयर की जा रही है।
जयपुर हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि दोनों आठ अन्य लोगों के साथ सोमवार रात एक चार्टर्ड उड़ान से जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे। यहां से वे सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। सूत्र ने बताया कि दिन में कैटरीना की एक बहन सहित कुछ अन्य मेहमान नियमित उड़ानों से यहां पहुंचे। शादी समारोह सात से 10 दिसंबर तक सवाई माधोपुर जिले के लग्जरी होटल में तब्दील किए गए एक किले में होगा। इनकी शादी सवाईमाधोपुर जिले के एक होटल में होनी है।
जयपुर एयरपोर्ट से सामने आई कटरीना की बहन की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। नताशा अपने पति के साथ जयपुर पहुंची हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरों पर कोई भी सेलेब कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। साथ ही इस कपल का परिवार भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। यहां तक कि कैट-विकी के शादी के फंक्शन के दौरान कई ऐसे क्लॉज तैयार किए हैं कि वेडिंग वेन्यू की खबरें बाहरी दुनिया में लीक ना हो पाए।