नई दिल्ली। आप जिम जाने में आलसी हैं या वर्कआउट के नाम से चिढ़ते हैं या वर्कआउट के नाम पर बहाने बनाते हैं इसे टालने के तो ईशान खट्टर का है क्लिप देखें। इस वीडियो क्लिप में ईशान खट्टर, मीरा राजपूत और शाहिद कपूर वर्कआउट कर रहे हैं। ये क्लिप आपको भी जिम जाने के लिए प्रेरित करेगी। आखिर स्वास्थ्य है, तो आप है। यकीनन यह वीडियो क्लिप आपका आलस दूर कर देगी। तभी तो ईशान खट्टर ने इस वीडियो क्लिप को कैप्शन दिया है-Stronger Together