Zika Virus : जीका वायरस से सहमे हैं लोग, कानपुर की हालत है बेहद खराब

बुखार हो रहा है। आंखें लाल होने लगी। सिर में दर्द है। मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द की शिकायत भी है, तो इसे हल्के में नहीं लें। घबराहट, बेचैनी और थकावट भी होने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, क्योंकि ये लक्षण जीका वायरस के हैं।

नई दिल्ली। यूं तो देश के कई जिलों में कोरोना वायरस के बाद जीका वायरस अपने रौद्र रूप में है, लेकिन उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में इसके कई मामले सामने आ गए हैं। यह स्वास्थ्य महकमा के साथ ही स्थानीय प्रशासन के लिए बेहद चिंता का विषय बन चुका है। राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की टीम भी इस मामले को देख रही है।
इस संबंध में कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर की ओर से कहा गया है कि ज़ीका वायरस के अब तक कुल 79 केस पाए गए हैं। प्रत्येक संक्रमित मरीज़ों का स्वास्थ्य विभाग की RRT टीम घर-घर जाकर कर रही है। उन्हें जो सावधानी बरतनी है उसके बारे में सलाह दी जा रही है। फोन के माध्यम से सुबह-शाम मरीज़ों से बातचीत की जा रही है।

बता दें कि ज़ीका के लक्षण डेंगू के समान हैं। किसी व्यक्ति को संक्रमित मच्छर से काटे जाने से बीमारी हो सकती है। डेंगू और मलेरिया के बीच जीका वायरस ने दहशत बढ़ा दी है। त्योहार में लोगों का आवागमन बढ़ा है। कानपुर से भी काफी लोगों की आवाजाही है। ऐसे में जीका वायरस का खतरा बढ़ गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बुखार पीड़ित यात्रियों की जांच कराई जा रही है। इन मरीजों की निगरानी भी कराई जा रही है। कोविड कमांड सेंटर से इन लोगों से नियमित सेहत का हाल लेने में निर्देश दिए गए हैं।