नई दिल्ली। आपको तो हर समय, हर बात में कमी-पेशी खोजने की आदत है। कुछ मिलते ही उसको स्पाइसी बनकार आप उड़ाते हैं। छोड़ दें गॉसिप करने की आदत। ये आपके लिए तो खतरनाक है, वहीं दूसरों की इमेज इससे कहीं खराब होती है। पर आप समझते ही कहां हैं।
कुछ दिन पहले निक और प्रियंका आपके गॉसिप लिस्ट में टॉप पर थे। सुना था कि आप यह खबरें उड़ा रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा अपने नाम से जोनस हटा रही हैं। शायद वो निक से तलाक लेने वाली हैं। यह गॉसिप आपका टाइमपास है। हमारी एक हिदायत है आपको बिना ठोस आधार के कुछ नहीं बोला करें।
आपकी बातें जरूर निक जोनस तक पहुंची होंगी। हाल ही में निक जोनस ने एक वीडियो में बताया है कि किस तरह उन्हें एक अच्छा पति नहीं हो पाने से डर लगता है। निक जोनस ने कही दिल की बात । जोनस ब्रदर्स ने हाल ही में एक नई मिनी सीरीज लॉन्च की है, जिसका नाम उन्होंने ‘Moments Between The Moments’ रखा है। इस मिनी सीरीज में उन्होंने जोनस ब्रदर्स के बीच की ट्यूनिंग और उनके रिश्ते को लेकर बहुत सी बातें कही हैं।
अब आप चुप रहें। ऐसा-वैसा कुछ नहीं हैं। पूरी फैमिली मैन हैं निक जोनस। और उनकी फैमिली का हिस्सा हैं प्रियंका। और सुन लीजिए बेड से होते हुए दोनों लव बॉन्ड Toughest है। वैसे इस वीडियो को देखकर बहुत लोगों ने अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा- खुद को कम मत समझो निक, तुम एक बहुत प्यार करने वाले, फिक्र करने वाले और सपोर्टिव पति हो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – प्रियंका चोपड़ा बहुत खुशकिस्मत है कि उसे निक जैसा पति मिला। किसी ने निक को यूनिक कहा है तो किसी ने उसे देसी दिल वाला शख्स बताया है।