Delhi News, ये फैशन हैं या शादी का सिंबल? सच तो तनीषा ही बताएंगी

सोशल मीडिया पर तनीषा मुखर्जी की एक फोटो वायरल हो रही, जो उनके फैंस को बेचैन कर रही है। आप देखेंगे तो आप भी बेचैन होंगे। क्या है आखिर माजरा?

नई दिल्ली। भले ही आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, पर सोशल मडीया पर छाई रहती हैं। हाल ही में तनीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है। उस फोटो के बाद तनीषा के शादीशुदा होने की चर्चा शुरू हो गई है।

कैसी है फोटो

इस फोटो में तनीषा ने पैरों में बिछिया पहनी है। दरअसल, हिंदू महिलाएं शादी के बाद ही पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनती हैं। इसे लेकर यूजर्स सवाल करने लगे हैं कि क्या उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है? एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में पूछा कि क्या आप शादीशुदा है। आपने बिछिया क्यों पहनी हैं? कुछ फैंस उनके पैरों की तारीफ कर रहे हैं।