नई दिल्ली। कोरोना के तीसरी लहर का संक्रमण गति इतना तेज है कि आम लोगों की बजाय खास सुविधाओं के बीच रहने वाले लोग लगातार कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना पॉजिटिव होकर खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। ऐसा उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर किया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 10, 2022