Breaking News : भारत ने रचा इतिहास, कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार

भारत ने मुश्किल लक्ष्य हासिल किया है। 100 करेड़ वयस्क टीकाकरण अभियान। इसमें जन जन की भागीदारी है। प्रधानमंत्री मोदी सहित तमाम केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री देशवासियों को बधाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली। 21 अक्टूबर का दिन भारत के इतिहास में दर्ज हो गया है। कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध में देश ने इतिहास रच दिया है। भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर पूरे देशवासियों को बधाई दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने देशवासियों को बधाई दी है।

इस संबंध में नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा कि 100 करोड़ डोज़ के आंकड़े पर पहुंचाना बहुत ही अद्भुत है और ये वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने के सिर्फ 9 महीने में हासिल किया गया है। ये राज्य सरकारों, ज़िला टीमों और लोगों की उपलब्धि है।

बता दें कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममनोहर अस्पताल पहुचें। वहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उनका स्वागत किया।

देश की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की।