नई दिल्ली। 21 अक्टूबर का दिन भारत के इतिहास में दर्ज हो गया है। कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध में देश ने इतिहास रच दिया है। भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर पूरे देशवासियों को बधाई दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने देशवासियों को बधाई दी है।
बधाई हो भारत!
दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है।#VaccineCentury pic.twitter.com/11HCWNpFan
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 21, 2021
इस संबंध में नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने कहा कि 100 करोड़ डोज़ के आंकड़े पर पहुंचाना बहुत ही अद्भुत है और ये वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने के सिर्फ 9 महीने में हासिल किया गया है। ये राज्य सरकारों, ज़िला टीमों और लोगों की उपलब्धि है।
बता दें कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममनोहर अस्पताल पहुचें। वहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उनका स्वागत किया।
Delhi | PM Modi visits RML Hospital as the number of Covid-19 vaccine doses administered in India crosses the 100 crore mark pic.twitter.com/s9X3CSzTTJ
— ANI (@ANI) October 21, 2021
देश की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की।