Breaking News, संसद में राजनाथ सिंह कल देंगे बयान, कैसे क्या हुआ हेलिकॉप्टर हादसे में

हादसे के बाद दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।

नई दिल्ली। देश के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को ले जा रही सेना का हेलिकॉप्टर कैसे हादसे का शिकार हुआ, इसको लेकर गुरूवार को संसद में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे। आज हादसे के बाद दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।

फिलहाल सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी की हालत के बारे में कोई अपडेट सेना की ओर से नहीं दिया गया है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे हैं।

बता दें कि कुन्नूर में सेना के विमान हादसे के एक चश्मदीद कृष्णास्वामी ने बताया, “मैंने पहली बार एक तेज आवाज सुनी। जब मैं यह देखने के लिए बाहर आया कि क्या हुआ था, तो मैंने देखा कि हेलीकॉप्टर एक पेड़ से टकरा गया था। एक बहुत बड़ा आग का गोला था और फिर यह दूसरे पेड़ से टकरा गया। मैंने दो-तीन लोगों को हेलिकॉप्टर से कूदते हुए देखा, वे पूरी तरह जल गए थे और हेलिकॉप्टर से गिरने लगे।”

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक सीडीएस जनरल बिपिन रावत को इलाज के लिए ले जाया गया है। उन्होंने कहा, ‘सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चौपर के हादसे का शिकार होने की खबर से दुखी हूं। मैं इस घटना के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा हूं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जनरल रावत को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।’

वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं, जहां सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को बचाव अभियान में हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।