COVID19 Update : पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,419 नए मामले आए


नई दिल्ली।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,419 नए मामले आए, 8,251 रिकवरी हुईं और 159 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 5,038 मामले और 35 मौतें शामिल हैं।भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,89,983 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 65,19,50,127 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन से संक्रमित पहले मरीज़ (33 वर्षीय मेकैनिकल इंजीनियर) का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उसे 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। मरीज़ 23 नवंबर को साउथ अफ्रीका से दुबई और दिल्ली से होते हुए मुंबई पहुंचा था, 27 नवंबर को ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे डोंबिवली के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,70,177 हो गयी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बुधवार को सामने आए। जिले में कोविड-19 से कोई और मौत नहीं हुई है जिससे मृतकों की संख्या 11,590 बनी हुई है। कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,38,725 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,302 है।मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 320 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल देशभर में कोरोना के 94,742 सक्रिय मरीज हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, यह देश के राहत की बात है कि, अब कोरोना वायरस के संक्रमण के सक्रिय मरीजों की तादाद 1 लाख से कम है। कुछ दिन पहले यह 1 लाख से ज्यादा थी। वहीं, देश की कोविड-रिकवरी रेट अब 98.36% है। अब तक कुल 3,40,97,388 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, रोज मिलने वाले नए मामले देखे जाएं तो ये अभी 9 हजार के ग्राफ से उूपर हैं।