COVID19 Update : दिल्ली सहित देश में कोरोना संक्रमण में आई हल्की कमी

नई दिल्ली। कई दिनों बाद राजधानी दिल्ली सहित देश के दैनिक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है। मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसमें यह बात सामने आई है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 799 नए केस मिले हैं। जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई है। 1366 मरीज रिकवर हुए हैं।मुंबई में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं। यह रविवार के मुकाबले 50 फीसदी कम हैं। मुंबई में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 10,60,792 हो गए हैं। वहीं मुंबई में कोरोना की वजह से अभी तक 19563 मरीजों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 3,410 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और कोरोना संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 20 हजार 403 हो गई है। कोविड-19 से कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,093 तक पहुंच गई है।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 190.50 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 19,637 है। सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है।स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत। बीते चौबीस घंटों में 3,044 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,25,63,949 है।पिछले 24 घंटों में 2,288 नए मामले सामने आए। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.47 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.79 प्रतिशत है। अब तक 84.15 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 4,84,843 जांच की गई।

टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से कहा गया है कि 12-14 आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक युवाओं को COVID 19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।