बीएसपी प्रमुख मायावती का आज जन्मदिन है और इस अवसर पर उन्होंने बड़ी घोषणा की और कहा कि 2023 में कर्नाटक, एमपी और जहां भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होंगे, बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी।
जन्मदिन पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, कहा: 2023 में कर्नाटक, एमपी और जहां भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव होंगे, बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ेगी।#Mayawati #UttarPradesh | @abhishek6164 pic.twitter.com/lfAVd51RpB
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 15, 2023
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा आगे होने वाले राज्यों के विधान सभा और अगले वर्ष देश में होने वाले लोकसभा के लिए आम चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी.BSP का जनाधार कम नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि EVM में कुछ गडबड़ी है। अगर ऐसा नहीं है तो केंद्र सरकार और मुख्य चुनाव आयोग सामने आएं और बैलेट पेपर पर चुनाव कराएं, इससे मालूम पड़ जाएगा कि उनके साथ कितना वोट है और हमारे साथ कितना है।जब तक चुनाव बैलेट पेपर पर होते रहे तब तक BSP के न वोट प्रतिश्त और न ही जनाधार कम हुआ है और हमारी सीटें भी बढ़ी हैं। लेकिन जब से EVM से चुनाव हुए तब से हमारे वोट प्रतिश्त और हमारी सीटों की संख्या पर प्रभाव पड़ा है.बसपा प्रमुख ने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर के जरिये चुनाव कराने की मांग रखते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से देश में EVM के जरिए चुनाव कराने को लेकर यहां की जनता में किस्म-किस्म की आशंकाएं व्याप्त हैं। इसे दूर व खत्म करने के लिए अब यहां आगे सारे छोटे-बड़े चुनाव पूर्व की तरह बैलेट पेपर पर कराए जाएं।
पिछले कुछ वर्षों से देश में EVM के जरिए चुनाव कराने को लेकर यहां की जनता में किस्म-किस्म की आशंकाएं व्याप्त हैं। इसे दूर व खत्म करने के लिए अब यहां आगे सारे छोटे-बड़े चुनाव पूर्व की तरह बैलेट पेपर पर कराए जाएं: बसपा प्रमुख मायावती, लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/EmCdaOzGRV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2023